मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा के बंधवा गांव स्थित केपी इंटरनेशनल स्कूल में बाल उज्जवल भविष्य योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अन्नु सिंह प्रथम, श्रेयांशी गुप्ता द्वितीय व इशांसी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश पाठक रहे। जिसमें संस्था की तरफ से दिव्यांगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में 10 बच्चों को मेडल देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप कुमार पाल, अश्विनी पाल, शुभम यादव व आकाश यादव रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामेश्वर यादव, सुनील पटेल व राजाराम पाल रहे। केपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सुनील पाठक ने कहा कि बच्चों के लिए कला प्रदर्शन इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी बच्चे भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राकेश पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे ज्ञान के लिए यह सराहनीय कार्य है। इस उज्जवल भविष्य योजना से छात्र-छात्राओं को निश्चित ही कुछ न कुछ सीखने को मौका मिलेगा। जिससे बच्चे अपने आप को प्रगति के पथ पर ले जा सकेंगे और बच्चों का विकास होगा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।