Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माघ मेला में पुलिस महानिदेशक अग्निशमन ने सभी फायर स्टेशन प्रभारियों के साथ की बैठक

SV News

अग्नि सुरक्षा की समीक्षा की और सभी फायरकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला क्षेत्र में बने फायर स्टेशन पर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आवास सेवा उत्तर प्रदेश अविनाश चंद्र के द्वारा सभी फायर स्टेशन प्रभारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी फायरकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में अविनाश चंद्र महानिदेशक अग्निशमन एवम आपात सेवा उत्तर प्रदेश द्वारा सभी फायर स्टेशन प्रभारी की मीटिंग लिए और अग्नि सुरक्षा की समीक्षा किए जिसमें डीआईजी माघ मेला डॉ राजीव नारायन मिश्रा, सीएफओ डॉ आर के पांडेय, सीएफओ माघ मेला सुभाष चौधरी उपस्थित रहे। इसके पश्चात अग्नि सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए और शाम को फायर स्टेशन सिविल लाइन में होटल व्यवसाई, चिकित्सक, औद्योगिक प्रतिष्ठान के स्वामी, एनजीओ पदाधिकारियों की मीटिंग लिए। अग्नि सुरक्षा के उपाय बताए और अपने संस्थान का इलैक्ट्रिक सेफ्टी आडिट कराने हेतु निर्देशित किए, और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कार्यशील रखने हेतु निर्देशित किए। 
वहीं पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र ने माघ मेला में स्थापित फ़ायर स्टेशनों का निरीक्षण किया। माघ मेला में आधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों से समीक्षा बैठक और आगामी मुख्य स्नान पर्वों की तैयारी की समीक्षा अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली अग्नि रोकथाम हेतु सतत सघन अभियान चलाते हुए सभी को जागरूक किए जाने के निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad