प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर किया गया स्वागत एवं सम्मान समारोह
चंदौली (राजेश यादव)। शहाबगंज विकासखण्ड के महमूद आलम को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर उनके शुभचिंतकों ने स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम किया।
बता दें कि सोमवार को ब्लॉक शहाबगंज अंतर्गत कस्बा निवासी जनाब महमूद आलम को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राज्य कार्यकारी में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त होने पर ग्राम सभा करनौल, शहाबगंज में ग्राम वासियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के विधानसभा चकिया के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, संचालन विरहा गायक चन्दन यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन भावी प्रधान प्रत्याशी समीम अहमद द्वारा किया गया।