प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवागंतुक डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय ने सोमवार की देर शाम थाना घूरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई डेस्क, अपराध और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
वहीं डीसीपी ने नैनी थाना प्रभारी यशपाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर पैदल गश्त किया। पैदल गश्त के दौरान चेकिंग भी की गई। जिसमें पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीसीपी श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना प्रभारी निरीक्षकों को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर सभी पुलिसकर्मियों को एक्टिव किया। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के बाद डीसीपी के लौटने पर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।