प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा यमुनानगर में थाना घूरपुर के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संजीव कुमार चौबे को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस लाइन में रहे प्रभारी निरीक्षक केशवदास वर्मा को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
सोमवार देर रात दो इंस्पेक्टर व एक उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें निरीक्षक केशवदास वर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक थाना करेली से प्रभारी निरीक्षक घूरपुर स्थानान्तरित किया गया है। निरीक्षक अनूप सरोज को पुलिस लाइन्स से प्रभारी एसओजी कमिश्नरेट प्रयागराज स्थानान्तरित किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक संजीव कुमार चौबे को थानाध्यक्ष घूरपुर से पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया है। थानाध्यक्ष घूरपुर संजीव कुमार चौबे को लाइन हाजिर किए जाने से थाने में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर किस मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किए गए।