Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लोहिया शिक्षण संस्थान में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं की हुई विदाई

SV News

आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं को दिए गए सुझाव

चंदौली (राजेश यादव)। डॉ राम मनोहर लोहिया शिक्षण संस्थान अमांव शहाबगंज चंदौली में सोमवार को कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं का विदाई एवं आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव के द्वारा शुभाशीर्वाद से हुआ। 
कार्यक्रम में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान में बिताए पलों को याद करते हुए विद्यालयीय शिक्षा, संस्कार एवं गुरुजनों के व्यवहार की सराहना की गई। छात्र-छात्राओं ने इतना भावुकता से उत्प्रेरित हो गए की विदाई गीत प्रस्तुत नहीं कर पाए। 
वरिष्ठ अध्यापक कालिका प्रसाद ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन एवं निर्देशन किया। लाल बहादुर ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सावधानियां बरतनें की चर्चा की। जनाब अली अहमद अंसारी ने बच्चों को विभिन्न उदाहरण द्वारा भविष्य के प्रति जागरूक किया। विदुषी आचार्या ज्योति यादव, प्रभाकेश्वर सिंह, बबीता चौहान, रुबाना बानो ने अपने-अपने आशीर्वचन में छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रबंधक नंदलाल यादव पुजारी ने छात्राओं के मंगल कामनाएं प्रस्तुत किए तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्यामजीत सिंह द्वारा तथा कार्यक्रम में उपस्थित विदुषी महानुभवों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के परम वरिष्ठ आचार्य चुल्हन शर्मा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad