प्रयागराज (राजेश सिंह)। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को होगा। इसी के साथ पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स के पहले सत्र की भी शुरुआत होगी।
झलवा में विधि विश्वविद्यालय बन रहा है। वहां निर्माण पूरा होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फाफामऊ स्थित बीबीएस कॉलेज में विवि के संचालन सहित इसी सत्र से पढ़ाई भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बीए एलएलबी में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुलसचिव सत्य प्रकाश ने बताया कि शाम चार बजे आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य न्यायाधीश तथा कई राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकाल तो बुधवार देर रात तक नहीं आया था, लेकिन प्रयागराज में शुक्रवार शाम को उनका करीब ढाई घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के साथ अफसरों संग औपचारिक वार्ता भी हो सकती है। इस दौरान महाकुंभ-2025 की परियोजनाओं तथा तैयारियों पर चर्चा भी संभावित है।
मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ का जनपद प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम
मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 16 फरवरी, 2024 को अपरान्ह 03ः55 बजे प्रयागराज आयेंगें। मुख्य मंत्री जी अपरान्ह 04ः30 बजे से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन आॅडिटोरियम, स्टैनली रोड़ में आयोजित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री सायं 07ः00 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।