मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नगर पंचायत सिरसा के पूर्व उपाध्यक्ष व हनुमान पर मुहल्ले के निवासी समाजवादी पार्टी के नेता आकाश यादव शनि के पिता धर्मेन्द्र यादव का शनिवार को शाम करीब चार बजे निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज चल रहा था। वहीं शनिवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके बेटे आकाश यादव शनि ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे छतवा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं उनके निधन पर क्षेत्रीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है।