मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शनिवार को थाना अहरौरा क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अहरौरा ने बताया कि शनिवार को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फरहदा के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से पल्सर बाइक सवार अरविन्द (26) पुत्र रामवृक्ष व दीपक (25) पुत्र मोतीलाल निवासीगण ग्राम बसाड़ी थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर बाइक सवार मृतक दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना से सम्बन्धित ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है और अगली कार्रवाई की गई।