मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
उपजिलाधिकारी मेजा जयजीत कौर को हटाने को लेकर मेजांके वकीलों ने गुरुवार से क्रमिक अनशन पर बैठ गए। बता दें की विगत 16 मार्च से चल रहा वकीलों का हंगामा,विरोध प्रदर्शन और तालाबंदी गुरुवार को क्रमिक अनशन में परिवर्तित हो गया। बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी और मंत्री चंद्रमणि शुक्ला के नेतृत्व में और वरिष्ठ अधिवक्ता एसपी मिश्रा के मार्गदर्शन में भारी संख्या में वकीलों ने एसडीएम मेजा न्यायालय के समक्ष क्रमिक अनशन पर बैठ गए। अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जब तक एसडीएम मेजा को हटाया नहीं जायेगा, अनशन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को अधिवक्ताओं की एक आम सभा बुलाई जाएगी, उसमें अधिवक्ता साथियों द्वारा विचार -विमर्श कर आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वकीलों का को भी निर्णय होगा उसको अमल करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर मिश्र, योगेंद्र नारायण शर्मा,हरिशंकर मिश्र, अनिल यादव, कमलेश मिश्र, मुनेश्वर शुक्ल, अनुराग पांडेय,चंद्रशेखर जिद्दी,अखिलेश मिश्र आदि मौजूद रहे।