मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
क्षेत्र के लखनपुर स्थित डाकबंगला पर विभिन्न सियासी दलों के नुमाइंदों के साथ एसडीएम मेजा जयजीत कौर ने गुरुवार को बैठक कर चुनाव संबंधित जानकारी दी। एसडीएम मेजा जयजीत कौर ने बताया कि मौके पर पहुंचे सभी दलों के नुमाइंदों को आचार संहिता की जानकारी दी गई है। पार्टियों के नुमाइंदों ने आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टियां प्रशासन के साथ आम चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेगी और चुनाव आयोग की गाइडलाइंस को फॉलो करेगी। एसडीएम ने बैठक में भाग लेने वाली पार्टी के नेताओं को बताया कि ऑनलाइन परमिशन मिलेगी। बिना परमिशन के कोई वाहन,कार्यालय या फिर बैठक , सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी भी तरह की कोई बात की जानकारी लेनी है तो उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। बैठक में तहसीलदार मेजा प्रभात पांडेय, एनटी मेजा अनुग्रह नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा के जयशंकर पांडे, सपा के नितेश तिवारी, कांग्रेस के अतुल तिवारी और बसपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।