प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पांच तहसीलदारों का स्थानांतरण हुआ है। तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बुधवार को जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल ने तत्काल प्रभाव से गणेश सिंह तहसीलदार करछना को तहसील बारा, रविप्रकाश सिंह तहसीलदार मेजा को तहसीलदार करछना, प्रभात कुमार पाण्डेय को तहसीलदार (न्यायिक मेजा) को तहसीलदार मेजा, राजेश कुमार पाल तहसीलदार फूलपुर को तहसीलदार कोरांव व अजय संतोषी को तहसीलदार कोरांव से तहसीलदार फूलपुर बनाया गया है।