मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के बंधवा गांव में टोंस नदी में एक महिला का सड़ा गला शव उतराता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव के शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। चौकी प्रभारी मेजारोड अरविन्द सोनकर ने बताया कि गुरुवार सुबह बंधवा गांव के नदी किनारे स्थित लोगों से सूचना मिली कि नदी में एक महिला का शव मिला है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पंहुचकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।