प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। कोरांव के कोसफरा गांव में शुक्रवार की देर रात चोरी के एक शक में 25 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। युवक एक घर में चुपके से घुसा था। चोरी का शक होने पर उसे घेर लिया गया और फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में लगी है। आसपास के गांव वालों से भी पूछताछ जारी है।