प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस के सिपाही विभाग की छवि खराब कर रहे हैं। डायल 112 पीआरवी 0091 में तैनात सिपाही का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। थाना झूंसी क्षेत्र मे पीआरबी 0091 मे तैनात एक सिपाही का वर्दी मे बीयर सिगरेट पीने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नशे बाज सिपाही वर्दी को शर्मशार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ जिसमें सिपाही बीयर पीता हुआ नजर आ रहा है। सिपाही का जो वीडियो बना रहा है उसका फोटो नहीं आया है। सिपाही का ये वीडियो बीयर पीते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हो गया। उक्त वीडियो झूंसी थाना क्षेत्र में डायल 112 पीआरवी में तैनात सिपाही का बताया जा रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा। सूरज वार्ता वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।