मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र जे आंधी गाव मे दोपहर अज्ञात कारणों से मड़हे मे भीषण आग लग गई। इससे तीन मवेसी समेत दो लोग बुरी तरह झुलस गए । आगजनी को लेकर ग्रामीणों मे हड़कंप मचा रहा। ग्रामीणों व फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मांडा के आंधी गाव निवासी रामलाल यादव के मवेशी रोजाना की तरह गुरुवार को भी बंधे थे। इस दौरान दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास अज्ञात कारणों से पेड़ मे भीषण आग लग गई। जब तक आग पर किसी की नजर पड़ती की आग ने विकराल रूप धारण करते हुए मड़हे मे लग गई। इससे मड़हे मे बंधी तीन मवेशियों समेत बचाव मे उतरे दो लोग बुरी तरह झूलस गए। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुचें फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर फायर तिम से राम सिंह यादव साहित तमाम लोग मौजूद रहे।