मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
मेजा तहसील में एसडीएम को हटाने को लेकर करीब एक माह से अधिवक्ताओं द्वारा की गई तालाबंदी कल शनिवार से खोल दिया जायेगा। इस आशय की जानकारी बार के मंत्री चंद्रमणि शुक्ल ने देते हुए बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए एडीएम वित्त व राजस्व से शुक्रवार को हुई वार्ता के क्रम में निर्णय लिया गया।
उधर वरिष्ठ अधिवक्ता हीरालाल मिश्र ने बताया कि यह निर्णय तब लिया गया जब आसुतोष पांडेय द्वारा जनहित में कोर्ट खोलने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। फिलहाल शनिवार से कोर्ट खुलने से अधिवक्ता सहित वादी खुश हैं। एल्डर कमेटी द्वारा गठित निर्वाचन कमेटी से एआरओ योगेंद्र शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।