Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा: मालगाड़ी का वैगन ट्रैक से नीचे उतरा

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब मालगाड़ी के दो वैगन रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गए । इससे अप लाइन की रूट बाधित हो गई।

बतादें की शुक्रवार की शाम 3:55 बजे मांडा रोड़ साइडिंग ट्रैक से मेजा रोड़ की ओर रवाना की गई मालगाड़ी (डीएमटी/पीआरसी) का इंजन अप लाइन पहुंचते ही पांचवे व छठवें वैगन (साइडिंग) ट्रैक से नीचे उतर गए । इससे रेल कर्मचारियों मे अफरा तफरी मच गई। वहीं दलबल के साथ मौके पर पहुचे रेल कर्मचारियों ने इंजन काटकर वैगन को अगल कर कड़ी मशक्क्त के बाद 4:24 बजे दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग का संचालन सुचारु कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad