प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइन स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यलय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि महात्जा ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारक युगों युगों में एक बार होते हैं जो समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं. भाजपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। महात्मा ज्योतिबा फुले जी एक महान समाज सुधारक थे जिन्होंने अपने समय काल में दलितों, वंचितों के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए भी अथक प्रयास किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश गोंड ने कहा की ऐसे महापुरुषों की बदौलत ही आज समाज में कई विसंगतियां समाप्त हो पाई हैं। उन्हीं के प्रयास के द्वारा महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता आई। जयंती पर महात्मा
ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, राजेश गोंड , प्रशांत शुक्ला, श्याम चंद हेला, रितेश कुमार, आयुष कुमार, अमित गोंड, राकेश भारती, सूरज गोंड, डॉ ओम प्रकाश, नीलू शुक्ला, अनिता राज, मुकेश कुमार, खुशबू देवी, मंत्री राजकुमार, पूजा जोगी, सुधा गोंड, विवेक कुमार, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ, हीरालाल, सत्यम, सुमन दास, ऋषि कुमार, विक्रांत गोंड इत्यादि लोग शामिल रहे।