प्रयागराज (राजेश सिंह)। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर तमिलनाडु से दिल्ली तक की यात्रा पर निकलीं हैं राजलक्ष्मी मंदा जिन्हे "बुलट रानी" के नाम से जाना जाता है। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित एवं देश तथा महिलाओं के प्रति नरेंद्र मोदी के सम्मान सरकार द्वारा महिला हित में उठाए गए कदमों से प्रेरित होकर वोट फॉर मोदी वोट फॉर नेशन का संदेश लेकर राजलक्ष्मी मंदा तमिलनाडु से दिल्ली तक की यात्रा बुलट से कर रही हैं। यह पूरी यात्रा 21 हजार किलोमीटर की है। 65 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 15 राज्यों, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, यूपी, हरियाणा होते हुए दिल्ली में समाप्त होगी. बुलट रानी एक दिन में 200 से 300 किमी की यात्रा करती हैं. यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम हेतु होटल या धर्मशाला का उपयोग किया जाता है. यात्रा में एक मिनी ट्रक भी साथ चल रहा है जिसमें जरूरत एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियां रखी गई हैं. यात्रा 18 फरवरी 2024 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से शुरू की गई थी जिसका समापन 18 अप्रैल को दिल्ली में होगा. यात्रा में बुलट रानी के साथ पीएम मोदी का कट आउट मुखौटा एवं तिरंगा लिए 22 वॉलटियर भी साथ चल रहे हैं जो लोगों को देश हित में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. राजलक्ष्मी मंदा यानी बुलट रानी गुरुवार को प्रयागराज पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, नीरज पांडेय ,राजेश गोंड, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र, रोहित जायसवाल, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, शिवा त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।