प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर दीघीया मे हादसा, चालक की हालात नाजुक
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। बेटी के घर बेटे की शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे अधेड़ की सड़क हादसे मे दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को अस्पताल भेज पीएम की कार्यवाही मे जुटी रही।
जिगना थाना क्षेत्र के कामापुर खुर्द निवासी इन्द्रमणि हरिजन (50) पुत्र कोलाहर अपने भतीजे लवकुश पुत्र छोटेलाल के साथ मंगलवार को बेटी के घर मेजा शादी का निमंत्रण देने गए थे। उनके छोटे बेटे गंगाधर की चार दिनों बाद शादी थी। वापसी के दौरान प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर दीघीया बाजार के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डीवाईडर से टकरा गई। इसमें इन्द्रमणि की मौके पर हि दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर सिंघम दरोगा सन्नेस बाबू गौतम दलबल समेत मौके पर पहुचें। उन्होंने घायल को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल भेज शव साहित बाइक को कब्जे मे लिया। उधर पुलिस की सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुचें। समचार लिखे जाने तक पुलिस पीएम की कार्यवाही मे जुटी रही।
शादी की खुशिया गम मे बदली, कोहराम मचा
मृतक इन्द्रमणि के बेटे गंगाधर की आगामी 21 अप्रेल को शादी थी। मृतक अपनी बेटी के घर शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था की हादसा हो गया। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुदा हाल हो गया है। उधर शादी की सारी खुशिया चंद पलों मे ही गम मे बदल गई।