करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेक्सा में उप जिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी एवं एबीएसए करछना ओम प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके द्वारा लोगों को 25 मई को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्वीप प्रभारी सदस्य क्षीतिश कुमार तिवारी सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं, बीएलवो, आशाएं, ग्राम प्रधान,अभिभावकों बच्चों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।