हिन्दू मुस्लिम एकता इस्लामिया कमेटी के तत्वावधान में 26वां उर्स मुबारक मेले का आयोजन
Shrikant Yadav (Sub Editor)गुरुवार, मई 23, 2024
0
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टीनाथ राय उंचडीह बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता इस्लामिया कमेटी की तरफ से 26वां उर्स मुबारक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर नित्यानंद को माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसमे कौव्वाल आयान वारसी मुजफ्फर नगर विहार व नाज वारसी बनारस यू पी के द्वारा मेले में कौव्वाली हुवा वही आपको बताए की रेवती रमण सिंह व पूर्व चेयर मैन पप्पू यादव , मनोज मिश्र, संदीप मिश्रा प्रधान भी वहा मौजूद रहे। वही 26वां उर्स मेले का आनंद लेने के लिए काफी जनसंख्या में भीड़ उमड़ी। मेले में रंग बिरंगी मिठाईयां और बच्चो के खेलने के खिलौने की दुकानें लगी थी और बच्चो को खेलने के लिए तमाम प्रकार की। झूले भी थे इस मौके पर लियाकत अली पूर्व प्रधान डाक्टर शफीक अहमद अशरफ अली गुलाम रसूल सनऊवर अलि अब्दुल खालिद अमजल मोहर्रम इकबाल अशरफ इलियास इसतेयाक गुलफैन आजाद अलि हासिम अलि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।