प्रयागराज (राजेश सिंह)। अभी तक पांच चरणों का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब सिर्फ दो चरणों का मतदान बाकी है। 25 मई को छठे और एक जून को सातवें चरण की वोटिंग है। इस चुनाव में कम मतदान प्रतिशत भी बड़ा मुद्दा है। यही वजह है कि चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। तमाम कार्यक्रमों के सहारे मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। अब चुनाव आयोग ने एक और नई पहल की है। छठे और सातवें चरण में जिन राज्यों में मतदान है, उन राज्यों के लोगों के पास पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का फोन आ सकता है। भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को यह कॉल कर रहा है। कॉल के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने की खातिर प्रेरित किया जा रहा है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर हैं और यह कॉल रिकॉर्डेड होती है। मैं सचिन तेंदुलकर बोल रहा हूं, भारतीय निवार्चन आयोग का ब्रांड एंबेसडर। आप सभी से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपना वोट जरूर करें, आपका वोट आपका अधिकार है। चुनाव एक फर्ज है, आप पर देश का कर्ज है।