मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। वोट के दिन 25 मई को किसी भी बूथ व मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलनी चाहिए। यदि गड़बड़ी मिली तो संबधित अधिकारी जिम्मेदार मानें जाएगें। एसडीएम मेजा जयजीत मिश्रा ने मंगलवार को तहसील के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व चुनाव से संबधित कर्मचारियों के बैठक में यह चेतावनी दी। कहा कि विधान सभा के 339 बूथों में इस बार के लोकसभा के चुनाव में 172 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर मतदान की जानकारी ऑनलाइन तहसील व ब्लॉक मुख्यालय सहित चुनाव आयोग को दी जाएगी। किसी मतदान केन्द्र पर दिक्कत होने पर तुरंत जानकारी हो जाएगी। एसडीएम मेजा जयजीत कौर मिश्रा ने तहसील के सभी लेखपालों से कहा कि जिस मतदान केंद्र और बूथ पर छाया का प्रबंध नहीं है, ऐसे स्थानों पर छाया की व्यवस्था 23 मई की शाम तक कर ली जानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षकों से कहा कि वह अस्पताल में पूरी व्यवस्था रखे, धूप की वजह से कोई भी मतदाता व मतदान में हिस्सा लेने वाला कर्मचारी बीमार हो तो उसका इलाज तुरंत होना चाहिए। बैठक में तहसीलदार मेजा प्रभात कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, लेखपाल संघ के मंत्री कुलदीप यादव, हरिश्चन्द्र सिंह, धवल पांडेय, प्रदीप कुमार, सुनील श्रीवास्तव, मलखान, अनिल कुमार के अलावा सीएचसी अधीक्षक मेजा बबलू सोनकर, मतदान से संबधित सुपरवाइजर, मेजा मांडा, उरुवा की सीडीपीओ मौजूद रहे।