डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- इन्होंने किया ओबीसी के साथ छल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। ओबीसी आरक्षण को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल कांग्रेस के शहजादे ने स्वीकार किया कि उनके पूर्वजों ने ओबीसी के साथ अन्याय किया है। केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के साथ छल किया है, उसे जनता माफ नहीं करेगी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ओबीसी छात्रों को आरक्षण से वंचित किया गया था। बंगाल में ओबीसी आरक्षण में मुस्लिमों को शामिल करने के ममता बनर्जी के फैसले को वहां के हाई कोर्ट द्वारा गलत ठहराने का स्वागत किया। साथ ही कोर्ट के फैसले को न मानने की घोषणा करने पर कहा कि ममता बनर्जी के बयान की मैं निंदा करता हूं। केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने एक जाति को बढ़ावा देने का काम किया है। बाकी सबकी उपेक्षा की। ओबीसी समाज का सपा से कोई जुड़ाव नहीं है।