मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के मेजारोड पांतीं स्थित मानस वाटिका में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा प्रभारी व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगामी 10 मई को युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उरुवा में होने वाली जनसभा को लेकर चर्चा किया गया और क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क भी किया गया।
बता दें कि सोमवार को पूर्व मंत्री डॉ राकेशधर त्रिपाठी के बेटे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी प्रणव त्रिपाठी द्वारा मेजारोड के पांती स्थित मानस वाटिका में बैठक कर आगामी 10 मई को भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का उरुवा में होने वाली जनसभा को लेकर बातचीत किया गया और व्यवस्था तय की गई। उसके बाद उन्होंने क्षेत्र के सिरसा, चौकी, कठौली, रामनगर, कोठरी, नहवाई आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया। बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के यमुनापार जिलाध्यक्ष ईंजी नित्यानंद उपाध्याय, सिध्दांत तिवारी, राहुल मिश्रा, सुनील तिवारी, हर्ष द्विवेदी, विष्णु शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।