मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम ने हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बालिका सशक्तिकरण अभियान की एक माह लंबी ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2024 का आयोजन प्रारम्भ किया। इस वर्ष का थीम ‘हौसलों की उड़ान’ रखा गया है। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलेश सोनी नें बतौर मुख्य-अतिथि, कार्यशाला का उद्घाटन कर सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
विशिष्ट-अतिथि के रूप में डॉ अनिल कुमार डेंग, एनटीपीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय मानव-संसाधन विभागाध्यक्ष (उत्तर क्षेत्रीय मुख्यलाय) कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों का हौसला बढ़ाया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एक अनुकरणीय पहल है जिसमे हर वर्ष परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से हर स्टेशन 40 बालिकाओं को चयनित कर उन्हे ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में एक महीने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।
तत्पश्चात उनमे से 10 प्रतिशत बालिकाओं की आगे की पढ़ाई एनटीपीसी निशुल्क पूरी करवाता है। हर वर्ष पूरे देश भर में से 3000 से अधिक बालिकाओं को इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाता है। इस वर्ष मेजा ऊर्जा निगम एक माह के प्रशिक्षण में बालिकाओं को पर्स्नालिटी डेव्लपमेंट, थिएटर, योग एवं कम्प्युटर जैसे कई अन्य आधुनिक गतिविधियों को सिखाया जाऐगाजिससे सभी बालिकाओ के व्यक्तित्व को निखार कर उनको उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ा सकें। उद्घाटन समारोह में, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा, “यह बेटियाँ आपके घर की ही नहीं बल्कि इस देश की धरोहर हैं और हम सबको मिलकर उनके भविष्य को उज्ज्वल करने के हर थक संभव प्रयास करने चाहिए। बेटियाँ आज के आधुनिक युग में हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं इसलिए हमें भी उनपर विश्वाश दिखाकर प्रगति के मार्ग में आगे बढ़ाना चाहिए।”
उन्होने आगे यह भी कहा कि भारत सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और हम भी उसी दिशा में काम कर रहे है। आसपास के समुदायों के उत्थान के लिए मेजा ऊर्जा निगम पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी ने भी बालिकाओं के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया।
बालिकाओं के आत्म-विश्वास को बढ़ाते हुए उन्होनें सभी को आश्वस्त किया की उन्हे किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होने मंच से अभिभावकों को भी संबोधित किया और कहा की बेटियों को आगे बढ़ाए उन्हे बोझ न समझें । कार्यक्रम के दौरान, सभी विभागाध्यक्ष, अपराजिता महिला समाज की उपाध्याक्षाएं , सीएसआर टीम, ग्राम प्रतिनिधि, अभिभावक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।