Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डीजी फायर के निर्देश पर अग्निकांड को लेकर फायरकर्मी सतर्क, चलाया गया प्रशिक्षण अभियान

SV News

पुलिस महानिदेशक फायर के निर्देश पर लोगों को जागरूक करने में जुटे फायरकर्मी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीते दिनों अग्निकांड को देखते हुए पुलिस महानिदेशक फायर उत्तर प्रदेश सख्त कदम उठाए हैं और फायरकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि लगातार संस्थानों में जाकर लोगों को जागरूक कर आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षण अभियान चलाएं। इसी को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में सभी फायर स्टेशन प्रभारी व फायरकर्मी अपने नजदीकी अस्पतालों, कालेजों व होटलों में प्रशिक्षण अभियान चलाया।

SV News

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में पुरे प्रदेश में टीम बनाकर फायर आडिट करने और निकास मार्गों को चेक किए जाने और प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

SV News

आदेश के क्रम में जनपद प्रयागराज में डा आर के पांडेय सीएफओ कमिश्नरेट के निर्देशन में 10 टीम बनाकर 26 मई 2024 से 6 जून 2024 तक फायर आडिट किए जानें हेतु टीम बनाया गया है। जिसमें फायर स्टेशन सिविल लाइन और नैनी में 2-2 टीम और फायर स्टेशन मेजा, बारा, कोरांव, हंड़िया, फूलपुर, और सोरांव में 01-01 टीम बनाई गई है। अभियान में जो कमी पाई जा रही है उनको एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। कार्य पुर्ण ना किए जानें पर 6 जून 2024 के पश्चात नोटिस निर्गत किया जाएगा। फायरकर्मियों द्वारा मॉल मल्टीप्लेक्स, होटल, बच्चों के हॉस्पिटल, अन्य हॉस्पिटल, सिनेमा घर, लानशादी, बिवाह घर, का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad