पीड़िता ने न्यायालय के प्रति जताया आभार, करछना के छिटिया गांव का है जवान
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रेप पीड़िता को न्याय मिल गया। इससे पीड़िता ने न्यायालय व अधिवक्ता के प्रति आभार जताया है।
मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को करछना थाना क्षेत्र के छिटिया गांव निवासी सीआईएसएफ जवान रविशंकर यादव से वर्षों पूर्व दोस्ती हुई। दोनों आपस मे बातचीत के दौरान एक दूसरे से प्यार कर बैठे। इसी बीच शादी का झांसा देकर जवान ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिया। लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो जवान ने शादी से इंकार करते हुए धमकाया। तब पीड़िता ने मेजा कोतवाली में जवान के विरुद्ध केस दर्ज कराया। विवेचक गौरव यादव द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। इसी बीच एनबीडब्ल्यू होते ही आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा पीड़िता सहित रिश्तेदारों को भी धमकाया। आरोपी ने कहा की केस वापस न लेने पर जान से मार दूंगा। इससे पीड़िता के परिजन भयभीत थे। वहीं मामले में पीड़िता के अधिवक्ता आलोक तिवारी ने बताया की आरोपी मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हो गया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। अधिवक्ता ने यह भी बताया की आरोपी जवान नौकरी भी छोड़ भागा था। उधर पीड़िता ने बताया की कुछ दिनों पूर्व उसे अज्ञात लोगों द्वारा केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी मिली थी।