पति रहता है विदेश, विवाहिता फोन पर प्रेमी से करती थी बात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में एक विवाहिता विवाहिता को प्रेमी से बात करने के बीच रोड़ा बनी सास को विवाहिता ने पीटकर घायल कर दिया। सास ने बहू समेत उसके मायके वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा इलाके के एक गांव की विवाहिता जिसका पति विदेश में रहता है। विवाहिता अपने सास के साथ गांव में रहती है। सास के गैर मौजूदगी में वह चोरी छिपे अपने प्रेमी से बातें किया करती थी। तब उसकी सास यह सोचती थी की विवाहिता अपने पति से बातें कर रही है। यह सिलसिला कई महीने से चल रहा था। एक दिन विवाहिता के फोन को सास ने रिसीव कर लिया तो विवाहिता से बातें करने वाला उसका प्रेमी फोन को काट दिया। तो सास को अपने बहु पर शंका होने लगी उसके बाद से ही सास ने बहू के फोनिंग वार्तालाप पर नजर रखने लगी।
एक दिन दोपहर को विवाहिता के प्रेमी ने फोन किया तो दोनों में अश्लील बातें होने लगी। सास ने दोनों की बातों को खिड़की से छिपकर सुन ली तो फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विषय में विवाहिता से पूछने लगी पहले तो विवाहिता ने कई प्रकार के बहाने बताएं सास द्वारा जानकारी हेतु ज्यादा दबाव बनाते देखा तो विवाहिता के तेवर कड़े हो गए उसने अपने मायके वालों को बुलाकर सास को ही पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित सास ने थाना पहुंचकर आपबीती घटना को बताते हुए विवाहिता पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस घटना मामले की जांच पड़ताल कर रही है।