प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट के मुकदमे से संबंधित तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार, मोबाइल व रुपए तथा घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद किया गया है। बुधवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ ओमप्रकाश, एसओजी निरीक्षक अनूप सरोज, शंकरगढ़ थाने के दरोगा नवीन कुमार सिंह, एसओजी दरोगा मनोज सिंह, एसओजी दरोगा रंजीत सिंह,
दरोगा लोकेन्द्र सिंह थाना शंकरगढ़, दरोगा कृष्णकान्त पाण्डेय थाना शंकरगढ़, दरोगा प्रमोद यादव सर्विलांस सेल द्वारा थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत लूट के मुकदमे से संबंधित तीन अभियुक्त आशीष श्रीवास्तव पुत्र संतोष श्रीवास्तव पुत्र निवासी ग्राम टीकर थाना कोरांव, अनिल कुमार वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासी ग्राम टीकर थाना कोरांव व महर्षि द्विवेदी पुत्र संजय कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम पडरिया थाना कोरांव को बुधवार को निर्माणाधीन नहर पुलिया के पास कल्यानपुर थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार, नौ हजार पांच सौ रुपए नगद, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि 28 मई 2024 को वादी मुकदमा द्वारा सूचना दी गयी की खुद की स्विफ्ट डिजायर कार, मोबाइल फोन व 13 हजार रुपए नगद लूट की घटना तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कारित की गयी है। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी यमुनानगर व थाना शंकरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जिसके फलस्वरुप सफलता हासिल हुई।