प्रयागराज (राजेश सिंह)। हत्या के अभियोग के दो वांछित अभियुक्त थाना लालापुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए गए। घटना में प्रयुक्त खूनालूद आलाकत्ल पांच पत्थर के टुकड़े व एक बाइक बरामद किया गया।
बता दें कि सोमवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र व दरोगा राम बहादुर साहनी द्वारा पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्त मूलचन्द्र सरोज पुत्र राम प्रकाश सरोज व हरिश्चन्द्र सरोज पुत्र राम प्रकाश सरोज निवासीगण ग्राम जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी को 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर सोमवार को प्रतापपुर तिराहे के पास थाना क्षेत्र लालापुर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त खूनालूद आलाकत्ल पांच पत्थर के टुकड़े व एक बाइक बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गौरतलब हो कि अवगत रविवार को आवेदक ज्ञानचंद सरोज उर्फ ननका पुत्र मुन्नालाल सरोज निवासी ग्राम जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि वादी मुकदमा मृतका माया देवी पुत्री मूलचंद सरोज निवासी ग्राम जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था और मृतका भी उससे शादी करना चाहती थी, जिसका मृतका के परिजनों द्वारा विरोध किया गया व कहीं और शादी कराने का प्रयास किया गया किंतु मृतका कहीं और शादी करने को तैयार नहीं थी । जिस कारण मृतका के पिता मूलचंद सरोज व बड़े पिता हरिश्चंद्र सरोज पुत्रगण राम प्रकाश सरोज निवासीगण ग्राम जवई थाना पिपरी जनपद कौशांबी द्वारा मृतका माया देवी की हत्या कर दी गयी।