मांडा,प्रयागराज (राहुल यादव)। क्षेत्र के भारतगंज नगर पंचायत कार्यालय मे सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत् एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। इसमें नगर में स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को शत–प्रतिशत प्राप्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में मंडलाधिकारी अनमोल रतन सिंह द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए अमन मिश्रा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। उइट मनोनयन को लेकर शुभचिंतको समेत जिला कार्यक्रम अधिकारी हर्ष जय सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर टंकी,ईओ बंटी कुमारी ने अमन मिश्रा को बधाई दिया है। इस मौके पर मुख्य रूप से आकिब,शांति द्विवेदी,चमन राइन,तौफीक कुरैशी,अरशद,सकील मुंशी,मुश्ताक खां,राकेश केशरी,योगेश गिरी,शाहिद अंसारी,कुलदीप,विपिन,कृष्णा द्विवेदी,सौरभ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।