बीवी से लड़ाई के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक परिवार में घर खर्च चलाने को लेकर पत्नि पत्नी में विवाद हो गया। गरीब व्यक्ति ने बीवी से लड़ाई के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये घटना गंगापार क्षेत्र के पूरबनारा के चंदेलन का पूरा का है। जहां 50 साल के अशोक कुमार गुप्ता आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। गांव के लोगों का खेत बटाई पर लेकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। जानकारी के मुताबिक उसके छह बेटिया है। जिसमें दो बेटियों की शादी भी कर चुका था। लेकिन आए दिन घर खर्च को लेकर दंपति में झगड़ा होता था। रविवार को भी पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस पर गुस्से में आकर अशोक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उधर, घटना की जानकारी होने पर होलागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।