मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश में बेटियां फिर अव्वल नंबर से पास हुई हैं। मेजा के सोनाई गांव निवासी विमलेश कुमार शुक्ला की बेटी आहना शुक्ला ने सीआईएससीई बोर्ड में दसवीं कक्षा में 94.8% अंक हासिल कर परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आहना शुक्ला पढ़ने में बहुत तेज तर्रार थीं और मेहनत लगन से वह हाईस्कूल में अव्वल आई हैं। उनकी इस सफलता पर दादा-पंडित जनार्दन प्रसाद शुक्ल, चाचा-राजेश शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, पिता विमलेश शुक्ला व माता ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। आहना ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को जाता है। जिन्होंने पढ़ाई लिखाई अपनी अहम भूमिका निभाई है। छात्रा का कहना है कि वह आगे भी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास कायम करेंगी और अधिकारी बनकर देश-प्रदेश की सेवा करेंगी। परिवार के अन्य सदस्यों ने छात्रा को मिठाई खिलाई। रिश्तेदार एवं साथी छात्राओं ने उन्हें बधाई दिया है।