Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपाइयों ने की मतगणना स्थल पर ईवीएम की रखवाली के लिए कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने की मांग

SV News

सीसीटीवी कैमरे एवं टीवी को इन्वर्टर से जोड़ने, दृश्यता बढ़ाने एवं इवीएम रखवाली के लिये कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने की अनुमति देने की किया मांग

मुख्य राजस्व अधिकारी से मिले सपा नेता

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुंडेरा मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे को जनरेटर एवं इन्वर्टर से भी जोड़ने, दृश्यता बढ़ाने तथा ई.वी.एम. की 24 घंटे लगातार निगरानी करते रहने के लिये कार्यकर्ताओं को पास जारी करने के लिये सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी पंकज कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने मुख्य राजस्व अधिकारी से वार्ता कर कहा कि बीती रात मे विद्युत कटौती हो गई थी। जिसके चलते काफी देर तक सीसीटीवी का सम्बन्ध टीवी से कट गया था। पूरी पारदर्शिता के साथ निगरानी के लिये इसे विद्युत के अलावा जनरेटर तथा इन्वर्टर से भी जोड़ा जाय। सपा नेताओं की मांग पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने इसे तत्काल कार्रवाई मे लाने का आश्वासन दिया।
वहीं नेता द्वय ने मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम के पास ईवीएम की रखवाली के लिये प्रत्येक विधानसभा में कम से कम तीन कार्यकर्ताओं को पास जारी करने के लिये एडीएम नजूल से मुलाकात की। हालांकि रविवार को जिलाधिकारी से मिलकर पास की मांग की गई थी जिस पर सोमवार महज नौ लोगों के पास जारी हो सके थे। सपा नेताओं का कहना है कि जिले कि कुल बारह विधानसभाओं के लिये मात्र 9 कार्यकर्त्ता अपर्याप्त हैं। इस मौके पर अनिल यादव सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रविन्द्र यादव, ध्रुव पति त्रिपाठी, दान बहादुर मधुर, शांति प्रकाश पटेल, आर एन यादव, कुलदीप यादव, जगदीश यादव, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad