मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के सामने शनिवार को देर शाम मतदान समाप्त होने के बाद मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पथराव किया। बस में तैनात पुलिसकर्मियों के सक्रिय होने पर पथराव रुका। इसके बाद टीम बस से रवाना हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कछवां थाना क्षेत्र के विदापुर गांव निवासी बृजेश तिवारी (30) पुत्र राम भजन तिवारी तथा राम दहल (22) पुत्र कांता शनिवार को शाम को कछवां की तरफ से बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में जलालपुर गांव के सामने पंचायत भवन के पास पोलिंग बूथ की तरफ से मतदान कर्मियाें को लेकर लौट रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को कछवां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिस बस से बाइक सवार युवकों को टक्कर लगा था, उसमें पीठासीन अधिकारी तथा पुलिस के जवान बैठे थे। भीड़ ने जब बस में तोड़फोड़ की तो पुलिस के जवानों ने समझाकर बस को थाने पहुंचाया। लेकिन परिवार के लोगों में आक्रोश था। पुलिस शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भेेज रही थी तो बरैनी गांव के पास परिवार के लोगों ने एंबुलेंस रोक दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर एंबुलेंस भेजा। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा दिया जाए। थानाध्यक्ष संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि खानपुर से मतदान कराकर एक स्कूल बस आ रही थी। जलालपुर पहुंची तो कछवां से घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर लग गया। जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई।