प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार को पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस उपायुक्त ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार ने बुधवार को प्रयागराज स्थित पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आए हुए सैकड़ों फरियादियों की शिकायतों को सुना। अपर पुलिस उपायुक्त ने कुछ फरियादियों का निस्तारण करवाया और कुछ के निस्तारण के लिए संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।