पुलिस वसूली का वायरल वीडियो, कार्यवाही की मांग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जारी के गेट के सामने पुलिस की मौजूदगी में प्राइवेट लोगों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। उक्त वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी उत्तर प्रदेश तथा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को 31 सेकंड का एक वीडियो भेज कर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो दो दिन पूर्व थाना कौंधियारा के जारी पुलिस चौकी का बताया गया है। वीडियो में पुलिस चौकी के गेट पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में प्राइवेट लोगों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही एसीपी कौंधियारा का दफ्तर भी उसी पुलिस चौकी में होना बताया गया है। उन्होंने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सूरज वार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।