फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर को झूंसी से जोड़ने वाले शास्त्री पुल के फुटपाथ से होकर गए बिजली के केबिल में बृहस्पतिवार को आग लग गई। देखते देखते तारों से लपटें उठने लगीं। शास्त्री पुल पर भीड़ होने चलते लोग किसी खतरे की आशंका से भयभीत हो गए। इससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही।
घटना की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया। इसके चलते पुल पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। शास्त्री पुल के दोनों पटरियों के किनारे से तमाम केबिल गए हैं। इसमें कुछ बिजली के तो कुछ टेलीफोन और अन्य केबिल हैं। माना जा रहा है शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं है।