कौशांबी (राजेश सिंह)। जिले के सरायअकिल कोतवाली इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार दोपहर आशनाई के शक में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को ग्रामीणों से मुक्त कराया। घटना में शामिल रहे कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
सरायअकिल क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति के पांच बेटे हैं। सभी बच्चे अलग घर बनाकर रहते हैं। करीब दो साल पहले दीवार गिरने से बुजुर्ग के पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद उसे दैवीय आपदा के मद से चार लाख का मुआवजा मिला था। चर्चा रही कि पैसे का लालच देकर वह गांव की गरीब महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था। इन दिनों गांव की एक विवाहिता से बुजुर्ग की दोस्ती थी। वह अक्सर उससे फोन पर बात किया करता था।
महीने भर पहले महिला अपना मोबाइल पड़ोसन के यहां चार्जिंग में लगाकर कहीं चली गई। इस दौरान बुजुर्ग ने महिला के फोन पर कॉल किया। फोन पड़ोसन ने रिसीव किया तो बुजुर्ग उसके साथ भी प्रलोभन की बात करने लगा। इसका वीडियो व कॉल रिकार्डिंग महिला के बेटे ने कर ली। इसकी जानकारी जब बुजुर्ग को हुई तो वह पूरामुफ्ती कोतवाली इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर घर चला गया।
बृहस्पतिवार को ग्रामीण छबिलवा पहुंचे और वहां से झांसा देकर बुजुर्ग को गांव लिवा लाए। यहां ग्राम प्रधान के घर पर पंचायत हुई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण, बुजुर्ग को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल हुए वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि कुछ अराजकतत्वों को हिरासत में लिया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
महीने भर पहले छेड़खानी के मामले हुआ था समझौता
दैवीय आपादा में पत्नी की मौत होने पर बुजुर्ग को चार लाख का मुआवजा मिला था। यह पैसा वह अपने पास ही रखे था। बुजुर्ग पैसों की धौंस देकर गांव की गरीब महिलाओं के साथ छेड़खानी करता था। छह महीने पहले भी छेड़खानी के एक मामले में सरायअकिल पुलिस उसे कोतवाली ले गई थी। यहां दोनों पक्ष के बीच सुलह-समझौता करा दिया गया था।