प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में शासन के दिशा-निर्देश पर वाहनों में लगे हूटर, काली फिल्म के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नियम के विरुद्ध पाए जाने पर वाहनों से काली फिल्म व हूटर निकलवाने के लिए पुलिस सड़क पर उतर गई है।
गुरुवार को डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर थाना नैनी क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर एसीपी करछना संजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह तोमर ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में वाहनों में लगे हूटर व काली फिल्म पर पुलिस की पैनी नजर रही। एसीपी करछना संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में हूटर लगे व काली फिल्म लगे वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने कहा कि ऐसे वाहनों से तत्काल काली फिल्म व हूटर निकलावा जाएगा और यह चेकिंग अभियान जारी रहेगी।