Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसपी ने पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर किया वृक्षारोपण

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा पुलिस चौकी डबक के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण कर चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

SV News

बता दें कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक "अभिनन्दन" द्वारा थाना जमालपुर की "पुलिस चौकी डबक" के नव-निर्मित भवन का विधि-विधान के साथ पूजन कर लोकार्पण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण के साथ चौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया तथा उपस्थित ग्रामीणजन एवं संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर वार्ता की गई।

SV News

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार अशोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मन मोहन, थाना प्रभारी जमालपुर राम नरायन सरोज, चौकी प्रभारी डबक कुंवर मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्या, प्रभारी निरीक्षक चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad