प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय बाल ग्रह शिशु, खुल्दाबाद प्रयागराज में ‘‘जल ही जीवन है’’ पर बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर ‘‘जल ही जीवन है’’ पर पेंटिंग बनाई। सचिव द्वारा सभी बच्चों को ‘‘जल ही जीवन है’’ के संबंध में जागरूक किया गया और बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप चॉकलेट व अन्य सामग्री वितरित की गई तथा उन्हें उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। आगामी कार्यक्रम में बच्चों से कविता व संगीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके संबंध में अधीक्षिका श्रीमती रूबी मिराज को बताया गया। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अगले कार्यक्रम के लिए हुए बहुत उत्सुक दिखे।यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।