5 वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
राजस्व वादों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं
कमिश्नर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अनिवार्य रूप से मुलाकाती रजिस्टर बनाये जाने एवं उसमें प्रतिदिन की शिकायतों का अंकन किए जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमिश्नर विजय विश्वास पंत मंगलवार को संगम सभागार में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि राजस्व वादों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने 5 वर्ष से अधिक लम्बित राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने धारा-24 से सम्बंधित वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वादों के निस्तारण के साथ-साथ कब्जा दिए जाने की कार्यवाही को भी शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित किया जाये। कमिश्नर ने धारा-67, धारा-34 धारा-80 सहित अन्य राजस्व वादों से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को अनिवार्य रूप से न्यायालय में बैठने तथा वादों का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। वरासत से सम्बंधित प्रकरणों को अभियान चलाकर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही साथ उन्होंने रियल टाइम खतौनी, सजरा डिजिटाइजेशन, स्वामित्व योजना, अंश निर्धारण से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को मुलाकाती रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाये जाने तथा प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का उसमें अंकन किए जाने के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं का मोबाइल नम्बर सहित अन्य विवरण भी अंकित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने नजूल एवं राजकीय स्थान की भूमि का चिन्हॉकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल ने राजस्व वादों के निस्तारण से सम्बंधित स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को कमिश्नर के द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक राजस्व वादों का निस्तारण किए जानेे के साथ-साथ राजस्व के अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीआरओ कुंवर पंकज, एडीएम प्रशासन श्रीमती पूजा एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, एडीएम आपूर्ति सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।