परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा, बालकों को पाकर हुए खुश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना हण्डिया पुलिस टीम द्वारा तीन गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद किया गया। बरामद बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
बता दें कि थाना हंडिया में तीन बालकों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उसी को लेकर पुलिस टीम लगाई गई थी। गुरुवार को थाना प्रभारी हंडिया बृजकिशोर गौतम, अतिरिक्त निरीक्षक ब्रजेश तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोविन्द राम, उपनिरीक्षक चन्दशेखर यादव ने पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी, सर्विलांस सेल व अन्य माध्यमों का प्रयोग करके तीनों गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद किया। थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि गुमशुदा बालकों को परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं पुलिस के इस कार्य से परिवार-जनों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।