मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत मडौला गांव में पुलिया के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कालेश्वर पुत्र जोखू राम के रूप में किया। सूचना मिलते ही परिजन रोते - बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी अस्पताल , प्रयागराज भेज दिया।
कालेश्वर नाथ ( 45 ) पुत्र जोखू राम निवासी मंडौला का शव गांव में ही पुलिया के नीचे ग्रामीणों ने देखा।
कालेश्वर मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। कालेश्वर की मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। पत्नी सुनीता देवी तथा बेटे धीरज का रो-रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक पुलिया पर लेटा था और गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तदनुसार कार्यवाई की जाएगी। ग्रामीणों का अनुमान है कि लू के चपेट में आने से मौत हुई। फिलहाल लिखा पढ़ी कर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।