प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जिले के डिप्टी सीएमओ डॉ तीरथ लाल को प्रयागराज से स्थानांतरित कर बागपत जिले का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। उनके स्थानांतरण पर प्रयागराज के समाजसेवी अजयकांत ओझा ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि प्रयागराज जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल को यहां से स्थानांतरित कर बागपत जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। जिस पर प्रयागराज के मेजा के समाजसेवी ईंजी अजयकांत ओझा ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल को बागपत जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बनाए जाने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया है। अजयकांत ओझा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने वाले ऐसे अधिकारी बहुत ढूंढने से मिलते हैं। बागपत जिले का सौभाग्य है कि डॉ तीरथ लाल वहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बनाए गए। वहीं सम्मान पाकर प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ रहे डॉ तीरथ लाल ने कहा कि प्रयागराज में जो प्यार और सम्मान मिला है उसे भूलाया नहीं जा सकता है। निश्चित ही ऐसे प्रेम और आशीर्वाद की वजह से बागपत में ईमानदारी पूर्वक कार्य करके वहां के सभी लोगों को खुश रखना हमारा कर्तव्य होगा।