प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के कोरांव थाना क्षेत्र के सिकरो गांव में गुरुवार की शाम हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति सहित दो भैंसों की मौत हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पर पुलिस पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से सिकरो गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह पुत्र स्व. सत्या सिंह और पास में रही दो भैंसों की मौत हो गई। सूचना पर कोरांव थाने की दरोगा अजीत मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा अजीत मौर्य ने बताया कि हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।